
मंडी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्थानांतरण को लेकर मामला फिर से गरमा गया है । हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सचिव द्वारा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को पत्र द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट करने के बार-बार पत्र आ रहे हैं। जिसको लेकर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने विरोध जताया है।
स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी का कहना है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देख ली गई है, इसके दस्तावेज भी सरकार को भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसका निरीक्षण करने के पश्चात सारे कागजात तैयार कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए उपयुक्त स्थान है, सड़क सुविधा मौजूद है, मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास ही जमीन है । लेकिन उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री मंडी के लोगों के साथ एक खुन्नस के तहत यह कार्य कर रहे हैं।
इंदर सिंह गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की नजर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास पड़े 60 करोड़ के करीब पैसे पर है। विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उस पैसे को जैसे तैसे खर्च करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि हमने बार-बार मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि इस तरह के कार्य न करें अगर वह फिर भी नहीं मानते हैं तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि बल्ह में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन नहीं चलेगा। गांधी ने कहा कि कांग्रेसी नेता कहां सोए हुए हैं अपने मुख्यमंत्री से कुछ क्यों नहीं कहते हैं।
इस अवसर पर नेर चौक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, उपाध्यक्ष केदारनाथ, महासचिव मनीष सैनी, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गोविंद ठाकुर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
