Bihar

नालंदा जिले में निर्दलीय उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

प्रेस वार्ता में शामिल वक्ताओं

नालंदा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ के सोहसराय में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता गौरव कुमार मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा और बबलू गुप्ता ने संयुक्त रूप से की ।

प्रेसवार्ता के दौरान वक्ताओं ने बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार तांती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग की आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया है। वक्ताओं ने बताया कि मनोज तांती द्वारा श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में अनुमति लेकर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने किस आधार पर उन्हें इस तरह का आयोजन करने की अनुमति दी है जबकि आचार संहिता के तहत ऐसे आयोजनों पर रोक लगाई गई है। गौरव मिश्रा ने कहा कि अगर उग्र भीड़ में कोई अप्रिय घटना घट जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता ?

उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज तांती की टीम ने जानबूझकर जनता को भ्रमित करने और प्रचार सीमाओं का उल्लंघन करने का कार्य किया है। प्रेसवार्ता में यह भी कहा गया कि मनोज तांती की टीम द्वारा जय वर्मा को प्रस्तावक बनाए जाने के बावजूद, उनके साथ विश्वासघात कर संगठन को तोड़ने का प्रयास किया है । वक्ताओं ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस प्रकरण की गहराई से जांच की जाय और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top