
,
मुंबई ,15 अगस्त ( हि. स.) । भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के तत्वावधान में जिला परिषद, ठाणे में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान एवं राज्यगान गाया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तिरंगा प्रतिज्ञा, तंबाकू मुक्ति प्रतिज्ञा और अंगदान प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजिंक्य पवार, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोडे, पशुपालन उपायुक्त डॉ. वल्लभ जोशी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एस.पी.) अविनाश फड़तारे, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी वैजनाथ बुराडकर, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्राम पंचायत) प्रमोद काले, कार्यकारी अभियंता निर्माण पद्माकर लहाने, जिला जलसंरक्षण अधिकारी प्रकाश सासे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय बागुल, शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) देवीदास महाजन, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) बालासाहेब रक्षे, कृषि विकास अधिकारी एम.एम. बछोटीकर, कार्यकारी अभियंता सर्व शिक्षा अभियान युवराज कदम सहित सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
