Haryana

सिरसा: जिले में उप मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

डबवाली में उपमंडलय स्तरीय समारोह को संबोधित करते एसडीएम अर्पित संगल।

-डबवाली में एसडीएम अर्पित संगल व ऐलनाबाद में पारस भागोरिया ने किया ध्वजारोहण

सिरसा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को जिला व उप मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। डबवाली में उप मंडल अधिकारी (ना.) अर्पित संगल ने मंडी डबवाली के श्री गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार ऐलनाबाद की अनाज मंडी में आयोजित समारोह में एसडीएम पारस भागोरिया व कालांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में एसडीएम मोहित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया। समारोह में भव्य परेड निकाली गई तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। सीएमके कालेज में प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर ने तिरंगा फहराया।

डबवाली में आयोजित समारोह में एसडीएम अर्पित संगल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया व उप मंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की। समारोह में पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर, डीएसपी कपिल अहलावत, तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार रवि कुमार, बीईओ लक्ष्मण दास, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, दीपा सिंह गंगा सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

ऐलनाबाद में आयोजित समारोह में एसडीएम पारस भागोरिया ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। उन्होंने उप मंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर पालिका ऐलनाबाद के चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, तहसीलदार रविंद्र, तहसीलदार रानियां शुभम, डीएसपी संजीव, बीडीपीओ स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा, पूर्व चेयरमैन रवि लढ्ढा, मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया, नायब तहसीलदार रानियां लोकेश कुमार उपस्थित रहे।

वहीं, कालांवाली में आयोजित समारोह में डीएसपी संदीप सिंह जाखड़, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, प्रधान महेश कुमार झोरड़, पार्षद मंगत नागर, सुनिल बामणिया, अमन जैन, सुभाष शर्मा, थाना प्रभारी सुनील कुमार सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top