
रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के धुर्वा स्थित लोक सांस्कृतिक परिषद की ओर से जगन्नाथपुर बारा खटाल में शुक्रवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 79वां ध्वजारोहण गौरी शंकर यादव ने किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का माहौल गूंज उठा।
यादव ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था और इस आजादी को पाने में हजारों जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उन्होंने कहा कि उन सभी वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं, जिनके बलिदान से हमें यह स्वतंत्रता प्राप्त हुई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामना दी। उन्होंने सभी देशवासियों से राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।
देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। समारोह के अंत में सभी को मिठाई और प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष, बच्चे बुजुर्ग सहित अन्य जगरनाथपुर क्षेत्रवासी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
