Jharkhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम में झंडोत्तोलन करते प्रधानाचार्य समेत अन्य

रांची, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति एवं शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र की ओर से ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा।

विद्यालय प्राचार्य ललन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, व्यायाम-योग, योग नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और नागपुरी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राथमिक खंड की बहनों के जरिए प्रस्तुत मिट्टी में मिल जावा और शत-शत नमन भारत भूमि को गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मिश्र ने कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता तभी संभव है जब हम अपना तंत्र मजबूत करें और भ्रष्टाचार को समाप्त करें। माध्यमिक खंड की छात्रा कृति कुमारी ने अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया।

धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार पाण्डेय ने किया और वंदे मातरम और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शक्तिलाल नाथ दास, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर जायसवाल, सह मंत्री डॉ. धनेश्वर महतो, राकेश कुमार पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top