
कठुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीडीसी कठुआ में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कॉलेज की प्राचार्य और इस अवसर की मुख्य अतिथि प्रो. सावी बहल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
ध्वजारोहण के दौरान सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे। एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान गाया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
