RAJASTHAN

स्वतंत्रता दिवस: प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस: प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक की घोषणा

जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 79वें स्वाधीनता दिवस-2025 के अवसर पर प्रदेश के 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने इन सभी अधिकारियों को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।

दो अधिकारियों को मिला ‘राष्ट्रपति का पुलिस पदक’

असाधारण वीरता और सेवा के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिए दो अधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें बीकानेर में तृतीय बटालियन आरएसी के कंपनी कमांडर भंवर सिंह और जयपुर में एजीटीएफ, सीआईडी सीबी के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह शामिल हैं।

16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘पुलिस पदक’

प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें उप महानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन मनीष अग्रवाल द्वितीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन जयपुर शहर धर्मेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी अवनीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली जिला पाली चैन सिंह, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल झालावाड़ कैलाश चंद खटीक, पुलिस निरीक्षक थाना करधनी जयपुर आयुक्तालय सवाई सिंह, उप निरीक्षक कार्यालय आईजी रेंज जोधपुर जसवंत राम, उप निरीक्षक तकनीकी शाखा एसएसबी जयपुर देवी सिंह, प्लाटून कमांडर प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर सही राम शामिल है।

इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक साइबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर भोजराज सिंह, हेड कांस्टेबल पुलिस काउंसलिंग एवं सहायता केंद्र बीकानेर कानाराम जाखड़, हेड कांस्टेबल तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर देवकरण, हेड कांस्टेबल राजस्थान पुलिस अकादमी गिरधारी लाल, हेड कांस्टेबल एसडीआरएफ जयपुर तलसा राम और कांस्टेबल छठी बटालियन आरएसी धौलपुर सुरेन्द्र सिंह व कांस्टेबल राजस्थान पुलिस अकादमी तेजा राम को भी पुलिस पदक के लिए चुना गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top