नारनाैल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा गुरूवार को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की जांच के साथ संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर चाकचौबंद इंतजाम किये हैं। स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षा को लेकर 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त पर कड़ी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस द्वारा जिले में कड़ा पहरा किया गया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने अपना चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। जिले में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अलर्ट होकर सघनता से चैकिंग की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी पुलिस सतर्क है। पुलिस द्वारा जिले में बाहरी नाकों के अलावा शहर में भी नाके लगाए गए हैं। जिले में करीब 15 नाके लगाए गए हैं और दो रिजर्व बनाई गई हैं और क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में होटल संचालकों को कड़ी हिदायत दी है कि किसी भी व्यक्ति को कमरा देने से पहले उसके नाम और पते आदि का सत्यापन जरूर करें। शक होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में बाहरी व भीतरी नाकों पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पुलिस शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंटों पर तैनात है, जोकि हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। शहर में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
