Chhattisgarh

अनिश्चितकालीन हड़ताल: एनएचएम कर्मचारियों ने राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु

इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय जाते हुए एनएचएम कर्मचारी।

धमतरी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 अगस्त से लगातार जारी है। हड़ताल के 30 वें दिन 16 सितंबर को एनएचएम कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद धरना स्थल गांधी मैदान से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां नायब तहसीदार विवेक चंद्राकर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर इच्छा मृत्यु प्रदान करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के आह्वान पर 18 अगस्त से जिले के 593 एनएचएम कर्मचारी नियमितिकरण, जाब सुरक्षा, पब्लिक हेल्थ कैडर, ग्रेड पे सहित लंबित 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। एनएचएम कर्मियों ने कहा कि वर्षों की सेवा और आंदोलन के बावजूद हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। कई कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर दिया गया है। इस निर्णय से न केवल हमारे परिवार आर्थिक एवं सामाजिक संकट में आ गए हैं, बल्कि हमारे आत्मसम्मान को भी गहरा आघात पहुंचा है। कोरोना जैसे विकट परिस्थिति में अपने जान की परवाह न करते हुए जनता की सेवा की। गांव – गांव, गली – गली जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई। लेकिन आज जब हमने अपने हक की मांग की, तो हमें बेरोजगार कर दिया गया। इस अन्याय और उपेक्षा से सभी संविदा कर्मचारी गहरे मानसिक अवसाद में हैं। हमारी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाएं। नहीं तो सभी आंदोलनरत कर्मचारियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान किया जाएं। ताकि इस असहनीय वेदना और अपमान से मुक्ति पा सकें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top