RAJASTHAN

लेटरल एंट्री व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना : डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर किया काम

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (आरएमसीटीए) द्वारा लेटरल एंट्री व्यवस्था के विरोध में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में दिया जा रहा धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को चिकित्सक शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार द्वारा आरएमसीटीए की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामनिवास विश्नोई ने बताया कि लेटरल एंट्री व्यवस्था से चिकित्सा शिक्षा और शोध की गुणवत्ता प्रभावित होगी। जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेजों में प्रतिनियुक्त करने से न केवल परिधीय चिकित्सा सेवाएं प्रभावित होंगी, बल्कि नए पीजी पासआउट्स के लिए शिक्षण क्षेत्र में अवसर भी सीमित हो जाएंगे। आरएमसीटीए सचिव डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि लेटरल एंट्री को समाप्त करने, भर्ती केवल असिस्टेंट प्रोफेसर स्तर पर करने, भर्ती प्रक्रिया की एकमात्र एजेंसी आरपीएससी को बनाए रखने, एनएमसी मानदंडों के अनुसार समय पर डीएसीपी लागू करने तथा पीजी डिग्रीधारी डेमॉन्स्ट्रेटर्स को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर पदोन्नति देने सहित प्रमुख मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। आंदोलन की कड़ी में आज चिकित्सक शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top