
धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन शाखा जिला धमतरी ने चार सूत्री मांगों को लेकर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया। इस दौरान ग्राम चिटौद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास वाहन चालकाें ने प्रदर्शन करते हुए आने जाने वाले बस, ट्रक एवं मालवाहक वाहनों को रोककर सलाह दिया।
छत्तीसगढ़ वाहन चालक महासंगठन धमतरी एवं बालोद के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चिटौद के पास ड्राइवरों ने चार सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन शुरू किया। संघ के धमतरी जिलाध्यक्ष अनूप मानिकपुरी एवं जिला कोषाध्यक्ष नोहर सिंह साहू ने बताया कि ड्राइवरों के लिए वेलफेयर बोर्ड के गठन, ड्राइवर आयोग का गठन, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी एवं एक सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित करने की मांग को लेकर स्टेयरिंग छोड़ो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है। चार बार शासन – प्रशासन को आवेदन और निवेदन कर चुके हैं। लेकिन हमारी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई। जिसकी वजह से मजबूरन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन पर उतरना पड़ा है। जब तक मांग पूरा नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा। जिले में लगभग 700 ड्राइवर है।
वहीं धमतरी में 400 से अधिक ड्राइवर है। जिले के तीन जगहों चिटौद के नेशनल हाइवे, रावण भाटा नगरी एवं बोरई में ड्राइवर संघ द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कलेक्टर को 13 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपे थे कि 25 अक्टूबर से स्टेयरिंग छोड़ो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। आज सुबह चार बजे से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन शुरू हुआ है। ड्राइवरों को रोक कर आज समझाइश दिए है। इस अवसर पर संरक्षक रोशन लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, महासचिव सोमनाथ साहू, सह सचिव धरमपाल साहू, जिला प्रभारी महेश मंडावी, मीडिया प्रभारी नुरेंद्र मिश्रा, संगठन मंत्री कन्हैया साहू, महामंत्री बल्देश्वर साहू, संचालक सुंदर लाल साहू खिलेश्वर सहित बड़ी संख्या में ड्राइवर संघ के सदस्य सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा