



अमेठी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दरोगा प्रैंक (मजाक) वीडियो बना रहे युवकों को पकड़ कर उनके साथ बदतमीजी से पेश आए। युवकों ने भी अभद्र व्यवहार कर रहे इस दरोगा का चुपके से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाबाद के चौकी इंचार्ज लालमणि मिश्रा ने रविवार को गश्त के दौरान जगदीशपुर रोड पर स्थित नैया नाले के पास सड़क पर नींबू, फूल, माला, नारियल आदि रखकर प्रैंक वीडियो बना रहे तीन युवकों को पकड़कर उनसे पूछताछ करते हुए गाली गलौज किया। लटात मारकर जान से मारने की धमकी भी दिया। यही नहीं चौकी इंचार्ज ने वायरल वीडियो में युवकों को लुटेरा भी बताया। चौकी इंचार्ज ने जाते-जाते युवकों की बाइक का चालान भी कर दिया, जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने, तीन सवारी बैठाने तथा आरसी ना होने की बात दर्शाते हुए साढ़े 9 हजार रुपये का चालान किया। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आलाधिकारी हैरान रहे ग़ए।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार को बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यही नहीं आरोपी दरोगा के खिलाफ प्रारंभिक जांच के भी आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट मिलने पर आरोपी दरोगा के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
