Haryana

सिरसा: प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय: दुष्यंत चौटाला

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

सिरसा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में पानी निकासी न होने का संकट है, जिसके कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ रहा अपराध भी चिंता का विषय है और इस पर सरकार को पूरी गंभीरता से कार्य करना चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से हरियाणा का हर वर्ग खौफ में है।

रोजाना मर्डर, रेप व डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार बेबस नजर आ रही है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने समस्याएं भी सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान करवाया। बैठक में जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, रणधीर सिंह चीका, अमर सिंह ज्याणी, अनिल कासनियां, राजेंद्र कसवां, लक्की चौधरी, कुलदीप जांगू, दीपक भाटिया, रणधीर ढिल्लों आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top