
अररिया 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को सौगात दी गई। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम किया गया।
लाखों पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से एक करोड़ 11 लाख से अधिक पेंशनधारियों के बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मद में चार सौ के स्थान पर 11 सौ रुपये की दर से बढी हुई राशि का हस्तांतरण किया। बढ़ी हुई पेंशन की राशि पाकर जीविका दीदियां काफी खुश नजर आईं।
योजना का लाभ जिले की जीविका दीदियों और उनके परिजनों को भी मिला है। जिसे जीविका दीदियों ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर कुल 324 विद्यालयों में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री के इस लाइव टेलीकास्ट को देखा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों की जीविका दीदियों से संवाद भी किया। यह संवाद लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से हुआ।
लाइव वेबकास्ट से जुड़े हुए लाखों पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के वृद्ध, दिव्यांग तथा विधवा लोगों के हित में सरकार शुरू से ही बहुत संवेदनशील रही है। इनके हित के लिए सरकार हमेशा काम करती रही है। अब आज से सभी वर्गों के पेंशनधारियों के बैंक खाते में पेंशन की राशि सीधे ट्रांसफर होगी। इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
