Chhattisgarh

कोरबा : काॅलेजों में बढ़ी प्रवेश की तिथि, अब 5 सितंबर तक पंजीयन कर दाखिले का मौका

कमला नेहरू महाविद्यालय

कोरबा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि कर दी गई है। आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, छत्तीसगढ़ की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। नई तिथि के मुताबिक अब तक प्रवेश नहीं ले पाने वाले विद्यार्थी अब 5 सितंबर 2025, यानि शिक्षक दिवस तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से 5 जून 2025 को जारी आदेश में छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्राचार्य स्तर पर 31 जुलाई 2025 तक एवं कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त 2025 तक प्रवेश प्रदान किए जाने की तिथि निर्धारित गई थी। अब भी अनेक महाविद्यालयों में सीट रिक्त होने की स्थिति और अब तक प्रवेश नहीं ले पाने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग से जारी सर्कुलर के अनुसार अब छूटे विद्यार्थियों को पुनः अवसर प्रदान करते हुए 5 सितंबर 2025 तक प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई है।

काॅलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि पुनः बढ़ा दी गई है। इस संबंध में अधिकृत निर्देश जारी करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा प्रवेश पंजीयन हेतु पोर्टल भी ओपन कर दिया गया है। नए निर्देश के अनुसार अब तक प्रवेश पंजीयन से अछूते विद्यार्थियों को 5 सितंबर तक का समय दिया गया है।

कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पोर्टल पुनः ओपन किए जाने पर उच्च शिक्षा विभाग एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति का आभार जताया है। उन्होंने अब तक प्रवेश नहीं ले पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा है कि दिए गए अतिरिक्त समय का लाभ उठाएं। अविलंब पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें और एडमिशन प्राप्त करें।

कोरबा जिले की प्रथम उच्च शिक्षा संस्थान होने का गौरव प्राप्त कमला नेहरु महाविद्यालय में आज की मांग एवं आवश्यकता के अनुरुप कॅरियरमूलक अनेक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिनके बूते बड़ी संख्या में जिले के युवा सुनहरे कॅरियर की राह तयकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। विशेषकर इन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में बी.लिब एंड आईएससी (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान), समाज कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि (एमएसडब्ल्यू), एमएससी प्राणीशास्त्र, एमएससी रसायनशास्त्र, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (एमएससी आईटी एवं एमएससी कंप्यूटर साइंस), एमएससी गणित, पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा बीए-बीकाॅम, बीएससी जीवविज्ञान, बीएससी गणित, बीएससी कंप्यूटर साइंस के साथ सीमित सीटों पर बीसीए, बीबीए जैसे स्नातक के महत्वपूर्ण विषयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top