West Bengal

पश्चिम बंगाल : एसएससी की दागी सूची में बढ़ोतरी, अब 1806 नाम

एसएससी

तृणमूल विधायक की बेटी भी शामिल

कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की नियुक्ति घोटाले से जुड़ी दागी शिक्षकों की सूची में संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार देर रात आयोग द्वारा जारी नई सूची में दो और नाम जुड़ने से कुल संख्या 1804 से बढ़कर 1806 हो गई है।

नई सूची में तृणमूल कांग्रेस के चोपड़ा से विधायक हमीदुल रहमान की बेटी रोशेनारा खातून का नाम जोड़ा गया है। इसके अलावा संचिता दास नाम की एक अन्य शिक्षिका का नाम भी इस दागी सूची में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि पहली सूची में इन दोनों के नाम नहीं थे। अब इनके शामिल होने से यह सवाल उठ रहा है कि शुरुआती सूची से नाम गायब क्यों थे और क्या सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को बचाने की कोशिश की गई थी।

इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार और एसएससी ने मिलकर पारदर्शिता पर पर्दा डालने की कोशिश की है।

बंगाल भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल सरकार का कोई भी विभाग ईमानदार और पारदर्शी नहीं रह गया है। भ्रष्टाचार से ग्रसित पूरी सरकार बंगाल के लोगों के भविष्य को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोग्य उम्मीदवारों की जो सूची आई है वह बहुत कम है। संख्या कई गुना ज्यादा है। एसएससी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top