HEADLINES

छत्तीसगढ़ में एसईसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर और एसी के यहां आयकर का छापा

एसईसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर के यहां आयकर विभाग का छापा

रायपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी समेत कई इलाकों में एक साथ दबिश दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है, और पूरा मामला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से जुड़ा बताया जा रहा है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार साेमवार सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा स्थित एसईसीएल ओपन कास्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ निवासी एसी मनीष गुप्ता के घर इनकम टैक्स की टीमें पहुंचीं। चार गाड़ियों में आई टीम ने दोनों घरों को चारों ओर से घेर लिया और घर के अंदर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अलावा बिलासपुर में भी आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड पड़ी है। छापेमारी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विभाग की टीमें बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी डील्स, डिजिटल ट्रांजैक्शन और अन्य आर्थिक दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही हैं। छापे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया। दोनों शहरों में प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है और कार्रवाई की निगरानी उच्च स्तर से की जा रही है।

———————–

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top