Haryana

नारनौल : पूर्व सरपंच के बेटे के घर इनकम टैक्स का छापा

नारनौल, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल के गांव डेरोली जाट में मंगलवार को पूर्व सरपंच विष्णु शर्मा के बेटे के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारकर जांच की। गांव में सुबह-सुबह अचानक पुलिस और अधिकारियों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। जांच लगभग चार घंटे चली, इसके बाद टीम वहां से चली गई।

इनकम टैक्स के अधिकारियों के साथ पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। सुशील के पिता विष्णु शर्मा करीब 25 साल पहले गांव के सरपंच रहे हैं। उनके दो बेटे हैं।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि रणबीर ने बताया कि पूर्व सरपंच विष्णु शर्मा का बेटा सुशील हैदराबाद में किसी कंपनी में काम करता है। वहां पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी। इसमें सुशील के खातों से भी कोई लेन-देन मिला होगा। इसके चलते अब रोहतक से आई टीम ने उनके घर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि सुशील गांव में आया हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top