Madhya Pradesh

भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, अमृतसर से आई टीम कर रही जांच

भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड और उससे जुड़े सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर साेमवार काे छापेमारी की। जिसमें भाेपाल के कोलार क्षेत्र और इंदौर के पीथमपुर समेत कुल पांच प्रमुख स्थानों पर छापा मारा गया। अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम दस्तावेज खंगाल रही है। यह कार्रवाई कथित तौर पर आयकर चोरी के मामलों से जुड़ी है, और जांच अभी भी जारी है। दिलीप बिल्डकॉन, जो एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनी है और भोपाल में ही मुख्यालय रखती है, के खिलाफ यह छापा सुबह से चल रहा है।

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के प्रमुख ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की टीमों ने छापेमारी की है। इन ठिकानों में भोपाल, इंदौर, पीथमपुर समेत कुल पांच स्‍थान शामिल है। इन सभी ठिकानों में भोपाल के कोलार का प्रमुख यूनिट, इंदौर और पीथमपुर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र को टारगेट किया है।जबकि पीथमपुर (इंदौर) में औद्योगिक इकाई को टारगेट बनाया गया। अन्य तीन स्थानों में भोपाल के एमपी नगर और इंदौर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र शामिल हैं।

सूत्रों के माने तो इनकम टैक्‍स की ये कारवाई दिलीप बिल्‍डकॉन पर टैक्‍स चोरी, अवैध लेन-देन और ब्‍लैक मनी से संबंधित आरोपों के चलते की जा रही है। टीमों ने कंपनी के ऑफिस, आवासीय संपत्तियों और संबंधित व्यवसायिक स्थानों पर दस्तावेजों, वित्तीय रिकॉर्ड्स और अन्य सामग्री की तलाशी ली। फिलहाल आयकर विभाग ने दिलीप बिलडकॉन के सभी ठिकानों से जरुरी दस्‍तावेज और रिकॉर्ड जब्‍त किए है और आगे की कार्रवाई जारी है। अमृतसर की आईटी टीम ने एमपी एसएएफ की मदद ली है। लोकल पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है। सोमवार सुबह से चल रही इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया में आने के बाद स्थानीय अफसरों के संज्ञान में आई है।

बताया जा रहा है कि दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी पर भी कार्रवाई की जा रही है। बता दें क‍ि दिलीप सूर्यवंशी देश के बड़े कारोबारियों की लिस्‍ट में शामिल हैं और उनके कई राजनीतिक नेताओं से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। बिल्डकॉन पर इनकम टैक्‍स की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

गाैरतलब है कि दिलीप बिल्डकॉन की गिनती मौजूदा समय देश की सबसे बड़ी सड़क निर्माण कंपनियों में होती है और कंपनी के मध्यप्रदेश,राजस्थान, दिल्ली और केरल में कई बड़े प्रोजेक्ट है। कंपनी के पास भोपाल मेट्रो का 247करोड़ रुपये का काम होने के साथ प्रदेश में 25,000 करोड़ रूपये का सोलर एनर्जी का काम भी चल रहा है। कंपनी ने हाल ही में केरल में 1,500 करोड़ रूपये और गुरुग्राम में 1,500 करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्ट्स का काम लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top