
सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार से लेकर बंगाल तक आयकर विभाग ने एक जानेमाने व्यवसायी के कार्यालय, होटल, चाय फैक्ट्री और कई अन्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग शुक्रवार सुबह किशनगंज व्यवसायी राजकरण दफ्तरी के नेमचा रोड और भगत टोली रोड स्थित दफ्तर समेत मॉल, लग्जरी होटल, चाय बागान और फैक्ट्रियों समेत कई जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग के अधिकारी सुबह पटना से लगभग 50 गाड़ियों के साथ बिहार पहुंचे और छापेमारी शुरू की। इसमें अर्धसैनिक बल भी मौजूद हैं। व्यवसायी के विभिन्न प्रतिष्ठानों को घेर लिया गया है। सिलीगुड़ी में भी व्यवसायी के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर इसी तरह की छापेमारी चल रही है। गुजरात के सूरत, फारबिसगंज, पूर्णिया, गोलाबाग समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई है।
इसके अलावा उनके सौ से ज्यादा कर्मचारियों के घरों पर भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस मामले में व्यवसायी का अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आयकर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक यह उसकी विशेष छापेमारी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
