RAJASTHAN

आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान

आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान

बीकानेर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । टीम ऑवर फॉर नेशन ने आज लगातार इस रविवार भी शास्त्री नगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग पर फैली झाड़ियाँ, प्लास्टिक कचरा और गंदगी को हटाकर टीम ने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया। पिछले चार रविवारों में इस अभियान के दौरान आयकर विभाग और स्थानीय निवासियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस सामूहिक प्रयास ने यह साबित किया कि जब समाज और प्रशासन मिलकर कार्य करते हैं, तो किसी भी बदलाव को संभव बनाया जा सकता है। टीम के सदस्य बिना किसी प्रकार के दान, चंदा या शुल्क लिए पूर्णतया स्वैच्छिक भावना से कार्य कर रहे हैं। समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े ये समर्पित नागरिक शहर की स्वच्छता को अपना कर्तव्य मानते हैं। उनका उद्देश्य साफ है “हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी”। टीम ने नागरिकों से अपील की है कि हर कार्य के लिए केवल प्रशासन पर निर्भर न रहें। प्रशासन विकास के कार्यों में जुटा है, पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है।

आज के अभियान में सीए वसीम रज़ा, भवानी सिंह राजपुरोहित, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, कपिला शर्मा, अरुण चम, सीए सुधीश शर्मा, इन्द्र सिंह, डॉ. फारूक, माणक व्यास, गुरमोहन सेठी, बसंत, सुरेश गुप्ता, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. अतुल गोस्वामी, पुरुषोत्तम शर्मा, शक्ति सिंह सेरूणा, ईशान शर्मा शामिल रहे। टीम के इस निरंतर अभियान ने यह संदेश दिया है कि यदि हर नागरिक अपने क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी महसूस करे, तो बीकानेर न केवल स्वच्छ बल्कि प्रेरणास्पद शहर के रूप में उदाहरण बन सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top