
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि अब तक 7 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। विभाग ने यह बात इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा पोर्टल पर गड़बड़ियों की शिकायत और समय-सीमा बढ़ाने की मांग के बीच कही है।
आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि अबतक 7 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं और गिनती अभी भी जारी है। आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा सोमवार को ही समाप्त होने के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल पर बड़ी संख्या में आयकरदाताओं ने रिटर्न भरने के लिए लॉगइन किया।
विभाग ने कहा कि हम इस उपलब्धि तक पहुंचने में हमारी मदद करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, और उन सभी से आग्रह करते हैं जिन्होंने अभी तक निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, कि वे अपना आयकर रिटर्न फाइल करें।
आयकर विभाग ने कहा है कि आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में करदाताओं की सहायता के लिए हमारा हेल्पडेस्क 24×7 आधार पर कार्यरत है, और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और ट्विटर/एक्स के जरिए सहायता प्रदान कर रहे हैं।
———————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
