RAJASTHAN

कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन ऑफिस के बाहर खड़ी आयकर विभाग की गाड़ियां

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डूंगरपुर में गुरुवार सुबह जीआर इंफ्रा के सबलेट ठेकेदार श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन के तिजवड़ स्थित ऑफिस और प्रतापनगर आवास पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम कम्‍पनी के कंस्ट्रक्शन कार्यों से जुड़े लेन-देन, अकाउंट बुक्स, अनुबंध दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रही है। विभाग को शक है कि ठेकेदारी कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। टीम के अधिकारियों ने ऑफिस और घर दोनों जगहों पर कंप्यूटर सिस्टम, फाइलें और खातों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विभाग की ओर से किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक, श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन ने हाल ही में नेशनल हाईवे 927-A (मोतली मोड़ से सागवाड़ा तक) का निर्माण कार्य पूरा किया था, जिससे यह कंपनी पहले भी मीडिया की सुर्खियों में रही है। कंपनी लंबे समय से जीआर इंफ्रा जैसी बड़ी निर्माण कंपनियों के सबलेट ठेके लेती रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top