RAJASTHAN

यूजीपीएफ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन :  सौर ऊर्जा से रोजगार और पर्यावरण पर केंद्रित रही चर्चाएं

यूजीपीएफ राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन : मेघराज सिंह रॉयल के नेतृत्व में सौर ऊर्जा से रोजगार और पर्यावरण पर केंद्रित रही चर्चाएं

बीकानेर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एचआर सीएसआर ऑन सर्वे भवंतु सुखिन: का शुभारंभ शनिवार को हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद, वरिष्ठ अधिकारी, कॉर्पोरेट विशेषज्ञ और समाजसेवी शामिल हो रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि राकेश सिंह, (लोक निर्माण मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार) ने ऑनलाइन संबोधन दिया। उन्होंने सतत विकास में भारतीय सोच की भूमिका पर बल दिया। आईआईएम त्रिची के निदेशक प्रो. पी.के. सिंह, आईआईएम बोधगया की निदेशक प्रो. विनीता, आईआईटी इंदौर के प्रो. नीलेश जैन, आईआईएम जम्मू के प्रो. बी.एस. सहाय, कोल इंडिया लिमिटेड के एचआर निदेशक डॉ. विनय रंजन, और आईआईसीए नई दिल्ली के महानिदेशक व सीईओ ग्यानेश्वर कुमार सिंह ने अपने विचार साझा किए।

डॉ. आर. बालासुब्रहमण्यम (सदस्य, एचआरसीबीसी, भारत सरकार) ने मानव संसाधन और सुशासन पर व्याख्यान दिया, वहीं पद्मश्री डॉ. अगुस इन्द्र उदयाना (संस्थापक, गांधी आश्रम पुरी, इंडोनेशिया) ने वैश्विक शांति और भारतीय दर्शन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर विक्रांत सिंह तोमर प्रधान सलाहकार यूजीपीएफ़ ने किया। कॉर्पोरेट जगत से भावना कृपाल मित्तल (एचआर हेड, हीरो फ्यूचर एनर्जी),. रुचि धवन (वीपी, एचआर–इंडिगो), उमा राव (सेखमेट फार्मावेंचर्स) और प्रभाकर लिंगारेड्डी (वीपी, सोशल इन्वेस्टमेंट्स, आईटीसी) ने भी सामाजिक निवेश और रोजगार सृजन पर प्रस्तुतियां दीं।

सौर ऊर्जा पर रोजगार और पर्यावरण का नया मॉडल

इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस राजेंद्र सिंह शेखावत, सलाहकार (यूजीपीएफ), ने सौर ऊर्जा आधारित रोजगार मॉडल पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में सौर ऊर्जा के माध्यम से आधुनिक आर्थिक क्रांति लाई जा सकती है, जिससे लगभग 45 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। उन्होंने पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसरों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

शेखावत ने बताया कि यूजीपीएफ ने अपने पहले चरण में 100 युवाओं को रोजगार देना शुरू किया है, जिन्हें इंटर्नशिप पूरी करने पर 5,40,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक इंटर्न को 10,000 रूपये प्रतिमाह मानदेय, रहने और भोजन की सुविधा सहित उपलब्ध कराई जा रही है।

कार्यक्रम में यूजीपीएफ के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत, के.के. बोहरा (मीडिया सलाहकार) और मुकेश मेघवंशी (प्रबंधक) सहित फाउंडेशन की टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत में शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण और सतत विकास को एक साथ जोड़ने की दिशा में यूजीपीएफ की पहल की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top