
– मंत्री रंजीत दास ने कहा, “ग्रामीण जनता के प्रति हो संवेदनशील और समर्पित सेवा हो लक्ष्य”
गुवाहाटी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने आज गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित गोलाप बोरबोरा राज्य पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के माधवदेव प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में नवगठित ग्राम पंचायतों के अध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
मंत्री दास ने इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ग्रामीण जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए जिम्मेदारी और समर्पण की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों से आम जनता को कई उम्मीदें होती हैं, ऐसे में जन-सेवा को ही अपना धर्म मानते हुए उन्हें काम करना चाहिए।
उन्होंने पंचायत संचालन से संबंधित एक मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया और सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों से इसका अध्ययन कर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने की अपील की।
मंत्री ने डिजिटल तकनीक के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से डिजिटल प्रणाली में दक्ष होने की भी अपील की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पंचायत व्यवस्था में सुशासन लागू करने के लिए उन्हें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता के दुख-सुख में भागीदार बनना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्यभर के कुल 2,192 ग्राम पंचायत अध्यक्ष, 364 अंचलिक पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा 397 जिला परिषद सदस्यों को चरणबद्ध ढंग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा 19,728 ग्राम पंचायत और 1,828 अंचलिक पंचायत सदस्य भी विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले शोणितपुर जिले के 75 ग्राम पंचायत अध्यक्षों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी प्रतिनिधियों का यह प्रशिक्षण क्रमशः पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में पंचायतीराज विभाग के विशेष सचिव एवं संस्थान के संचालक मुनींद्र शर्मा, ग्रामीण विकास आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त आयुक्त जयंत गोस्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
