Jharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन

प्रांतीय कार्यालय में बैठे मुख्य अतिथि समेत अन्य

रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गणेश चतुर्थी के अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय का बुधवार को मारवाड़ी भवन परिसर में उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उदघाटन सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भागचंद पोद्दार ने क‍ििया।

इस अवसर पर सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि यह नया कार्यालय संगठनात्मक कार्यों को और अधिक सशक्त और सुव्यवस्थित बनाएगा।

यह भवन केवल कार्यालय नहीं, बल्कि सामाजिक समर्पण, एकता और प्रगति का प्रतीक है।

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि 1935 में स्थापित यह सम्मेलन बीते 90 वर्षों से समाज सुधार, विकास एवं सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। झारखंड प्रांतीय सम्मेलन भी संगठन की इस परंपरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top