Uttrakhand

बीएचईएल में “स्वच्छोत्सव”‌ का शुभारम्भ

भेल में स्वच्छ उत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । समूचे राष्ट्र के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी, 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा – 2025” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष के पखवाड़े को “स्वच्छोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बीएचईल में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।

सभी कर्मचारियों को “स्वच्छोत्सव” की शुभकामनाएं देते हुए, बीएचईएल के महाप्रबन्धक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने कहा कि यह पहल, एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को सुनिश्चित करने, जागरूकता का प्रसार करने तथा सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम है । उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे परिवेश, बल्कि हमारे आंतरिक अनुशासन और जीवन मूल्यों का भी प्रतिबिंब है ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार गुप्ता ने समाज के सभी वर्गों को, इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पंवार ने बताया कि स्वच्छोत्सव के दौरान, बीएचईएल उपनगरी में अनेक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे । इससे पहले दिनांक 17 सितम्बर को बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा “स्वच्छता शपथ” लेकर “स्वच्छोत्सव” अभियान की शुरुआत की गई ।

उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत बीएचईएल उपनगरी स्थित विभिन्न पार्कों, आवासीय परिसरों, शापिंग सेन्टर्स, पीठ बाजारों तथा धार्मिक स्थलों इत्यादि की साफ-सफाई की जायेगी तथा तथा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि वे हमेशा स्वच्छ एवं सुंदर बने रहें ।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top