Jammu & Kashmir

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में शारदा दीवार पत्रिका का लोकार्पण

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में शारदा दीवार पत्रिका का लोकार्पण

जम्मू, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाएँ विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक दीवार पत्रिका शारदा का नवीनतम अंक सोमवार को जारी किया गया। लोकार्पण समारोह में कुलपति प्रो. संजीव जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त सांबा जगदीश सिंह, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पीबीआई इंडिया संजय पुरी तथा नाबार्ड (जम्मू-कश्मीर) की उपमहाप्रबंधक उर्मिला लता मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से पत्रिका का विमोचन किया।

विभागाध्यक्ष प्रो. भरत भूषण ने स्वागत भाषण में विभाग की शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. शशिकांत मिश्रा ने शारदा के उद्देश्यों पर जानकारी दी और इस अंक के संपादन में शोधार्थी अंशु कुमारी और विष्णु के योगदान की सराहना की। वहीं कुलपति प्रो. संजीव जैन ने पत्रिका से जुड़े सभी योगदानकर्ताओं और संपादकीय दल को बधाई देते हुए इसे और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top