


धमतरी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । पं रविशंकर जलाशय परियोजना, गंगरेल स्थित बरूवा गार्डन में शनिवार को विज्ञान वाटिका (साइंस पार्क) का लोकार्पण किया गया। लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में पार्क का उद्घाटन किया और इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया। रूप कुमारी चौधरी ने बताया कि यह विज्ञान वाटिका बच्चों के लिए ज्ञानार्जन का केन्द्र बनेगी और भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि पार्क शैक्षणिक भ्रमण, अध्ययन यात्राओं और व्यवहारिक शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी होगा। यहाँ विज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विद्यार्थी प्रत्यक्ष अनुभव के जरिए जटिल अवधारणाओं को सरल व रोचक ढंग से समझ सकेंगे। इससे छात्रों में जिज्ञासा, तार्किक सोच और नवाचार की भावना को बल मिलेगा।
महापौर रामू रोहरा ने कहा कि गंगरेल पहले से ही एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और साइंस पार्क शिक्षा तथा पर्यटन का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि लगभग 10,000 वर्गफीट क्षेत्र में विकसित इस पार्क में 28 आउटडोर व 40 इनडोर वैज्ञानिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी स्वचालित व इंटरैक्टिव तरीके से विज्ञान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर पाएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि गंगरेल जलाशय प्रदेश का प्रमुख पर्यटन केंद्र है और इसी दृष्टि से शिक्षा व पर्यटन जोड़ने की यह पहल की गई है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी अंगीरा ध्रुव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत गौकरण साहू, सभापति मोनिका देवांगन, जनप्रतिनिधि, पंच-सरपंच, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विज्ञान वाटिका की मुख्य विशेषताएँ हैं। ओपन-एयर प्रदर्शनी में गुरुत्वाकर्षण, प्रकाश, ध्वनि, ऊर्जा परिवर्तन, लीवर, पुली जैसे सिद्धांतों पर आधारित मॉडल खुले वातावरण में स्थापित किए गए हैं। इंटरैक्टिव उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थी इन्हें छूकर, घुमाकर या प्रयोग करके विज्ञान की मूल अवधारणाएँ प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर सकते हैं। हरियाली से घिरे इस पर्यावरण अनुकूल उद्यान में विद्यार्थी खेल-खेल में सीखने का आनंद लेंगे। विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की प्रतिमाएँ, कृत्रिम उपग्रह का चलित मॉडल, तरंग गति, कंकाल तंत्र, अनंत पथ, ब्लैक होल प्रदर्शन, मानव नेत्र की कार्यप्रणाली और रंगों के मिश्रण जैसे विषयों पर आधारित मॉडल शामिल हैं। बरूवा गार्डन स्थित यह विज्ञान वाटिका न केवल धमतरी जिले के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और प्रेरणा का स्रोत होगी, बल्कि यह प्रदेश के शैक्षणिक और पर्यटन मानचित्र पर जिले को नई पहचान भी देगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा