
जम्मू, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जम्मू-कश्मीर की उपाध्यक्ष एडवोकेट रेखा महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने का अवसर दिया है। रेखा महाजन शुक्रवार को ज़ोन बाय द पार्क (जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के पास) में आयोजित दो दिवसीय ‘नुमाइश – करवा चौथ एवं दिवाली एडिशन’ प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। इस प्रदर्शनी का आयोजन शिखा सोई ने किया है, जिसमें फैशन, लाइफस्टाइल और होम डेकोर से जुड़ी विविध वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं।
अपने संबोधन में महाजन ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां महिलाओं और स्थानीय प्रतिभा को मंच देती हैं, जिससे वे अपने नवाचार और उद्यमिता को समाज तक पहुंचा सकती हैं। उन्होंने कहा, महिला उद्यमिता आज समाज में नई राह बना रही है। महिलाएं न केवल रोजगार सृजन कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन रही हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार समर्थित योजनाओं के चलते महिलाएं स्टार्टअप इकोसिस्टम में अहम भूमिका निभा रही हैं और देश की आर्थिक प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।
इवेंट की क्यूरेटर शिखा सोई ने बताया कि यह उनकी पहली प्रदर्शनी है, जिसे त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। शिक्षकों के सम्मान में उन्होंने उद्घाटन दिवस पर सभी शिक्षकों के लिए विशेष छूट और उपहार देने की घोषणा भी की। प्रदर्शनी 5 और 6 सितम्बर को चलेगी और इसमें प्रवेश निःशुल्क है। उद्घाटन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित नए ट्रेंड्स और रचनात्मक डिज़ाइनों की सराहना की। आयोजकों का कहना है कि यह पहल स्थानीय प्रतिभा और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
