Haryana

सोनीपत में नाै करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन
सोनीपत: विधायक निखिल मदान विकास कार्यो की जानकारी देते हुए

-विकास

के पथ पर अग्रसर सोनीपत: विधायक निखिल मदान

-हर गली

होगी रोशन, सौंदर्यीकरण को मिलेगा नया आयाम: मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत शहर में विकास की गति को और तेज करते हुए विधायक निखिल

मदान व मेयर राजीव जैन ने करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले विभिन्न कार्यों

का रविवार शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत नारियल तोड़कर की गई जिसमें निगम पार्षदों

व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि सोनीपत को दो जोन—वार्ड

1 से 10 और वार्ड 11 से 20 में बांटकर लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से 10 हजार एलईडी

स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इस पहल से पूरे शहर की गलियों से अंधकार दूर होगा। कार्य

का शुभारंभ वार्ड एक में छोटा शनि मंदिर के पास और वार्ड 15 में इंद्रलोक वाली गली

में किया गया।मेयर राजीव जैन ने जानकारी दी कि सेक्टर 23 बाईपास के निकट

ग्रीन बेल्ट में कोविल स्टोन से फुटपाथ तैयार किए जाएंगे तथा बास्केटबॉल व वॉलीबॉल

के ग्राउंड भी बनेंगे। यह कार्य 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा,

जिससे सेक्टर वासियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, वार्ड 1 की पुरानी महावीर

कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार 46 लाख रुपये की लागत से होगा। विधायक

ने बताया कि आने वाले समय में विधायक निधि और डी-प्लान से अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये

की विकास योजनाएं भी शुरू होंगी। मौके पर डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, निगम पार्षद हरि

प्रकाश सैनी, अतुल जैन, बिजेंद्र मलिक, नीतू दहिया, मोनिका नागर और अन्य नागरिक उपस्थित

रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top