

प्रयागराज, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबन्धक उपेंद्र चंद्र जोशी एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी ने केंद्रीय चिकित्सालय में एक नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन किया। इसके उपरांत शल्य चिकित्सा कक्ष में एक नई मशीन एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन का उद्घाटन व शुभारम्भ किया।
रविवार को आयोजित समारोह में चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय डॉ एस. के. हंडू ने महाप्रबंधक के समक्ष चिकित्सालय की अब तक की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया। सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने बताया कि इस मशीन से ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन करने में बहुत सहायता मिलेगी।
इसके बाद सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में उपेंद्र चंद्र जोशी ने अपने सम्बोधन में चिकित्सा विभाग की ओर से कुम्भ मेला में किए गए योगदान एवं उसके बाद किए जा रहे कार्यों व सेवाओं की प्रशंसा की व साथ में कुछ सुविधाएं बढ़ाने को भी अपने सुझाव व्यक्त किए। इस दौरान डॉ हिमांशु मंडल ने महाप्रबंधक को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।
अंत में सीएमएस डॉ सुरेंद्र कुमार नाथ ने सभी लोगो को समारोह में आने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे एस लाकरा एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ हिमांशु मंडल सहित उत्तर मध्य रेलवे सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, सभी मंडलीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
