Uttar Pradesh

राष्ट्रीय आयुर्वेद सप्ताह का शुभारंभ

*एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में हुए आयोजन*
*एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में हुए आयोजन*
*एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज के तत्वावधान में हुए आयोजन*

गोरखपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में आयुष मंत्रालय भारत सरकार व भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग द्वारा निर्देशित ‘आयुर्वेद मानवता और प्रकृति के लिए’ विषय पर 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम द्वारा किया गया। साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसके तहत महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में बीएएमएस विद्यार्थियों और चिकित्सकों ने आयुर्वेदिक औषधीय पौधों के महत्व एवं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में चौबेपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श और आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोग निवारण की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत विद्यार्थियों में आयुर्वेद के प्रति रुचि जागृत करने हेतु आयुर्वेद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पूर्ण कला है। आज की जीवनशैली में आयुर्वेद की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि आयुर्वेद की परम्परा को न केवल शैक्षणिक संस्थानों में, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. शांति भूषण ने बताया कि आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चिकित्सक और विद्यार्थी विभिन्न ग्रामों, नगरों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मैराथन दौड़ , आयुर्वेद आहार आदि कार्यक्रम के माध्यम से सभी नागरिकों को आयुर्वेद‌ से जोड़ेंगे। इस दौरान विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं और अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा। समस्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की अष्टावक्र इकाई, भारद्वाज इकाई एवं आत्रेय इकाई के स्वयंसेवकों बीएएमएस विद्यार्थियों और चिकित्सकों की सहभागिता से संपन्न हुए। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. सुमित, सह संयोजिका डॉ. मिनी एवं डॉ. देवी, डॉ. अवनीश द्विवेदी, डॉ. त्रिविक्रम मणि त्रिपाठी के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी आचार्य साध्वीनन्दन पाण्डेय, डॉ. श्रीनाथ, डॉ. वैसाख, डॉ. विनम्र, डॉ. सार्वभौम और सभी चिकित्सकों और बीएएमएस विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top