RAJASTHAN

जागो-जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ, मंत्री दिलावर व किराेड़ी लाल रहे माैजूद

जागो-जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ, मंत्रीद्वय दिलावर व किराेड़ी लाल रहे माैजूद

कोटा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय जागो-जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत जुल्मी से किया गया। यात्रा 26 नवंबर को खैराबाद में संपन्न होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मीणा ने कहा कि यदि देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल होते तो न पाकिस्तान बनता और न ही धारा-370 लागू होती। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देशी रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कश्मीर से धारा-370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का भी उल्लेख किया।

डॉ. मीणा ने विपक्षी दल कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर भी राजनीतिक टिप्पणी की। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के लिए कार्य करती है और गरीब, किसान व अंतिम व्यक्ति के उत्थान को प्राथमिकता देती है।

इस अवसर पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आज़ादी के बाद देश बिखरा हुआ था, जिसे सरदार पटेल ने एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने बिरसा मुंडा को भी याद करते हुए उन्हें महान क्रांतिकारी बताया। क्षेत्रीय विकास पर बात करते हुए दिलावर ने कहा कि पिछले सात वर्षों में रामगंजमंडी क्षेत्र में सड़कों, स्कूलों, खेल संसाधनों और शैक्षिक ढांचे का व्यापक विकास किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंच पर 21 श्रमिकों, स्वच्छकारों तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों के चरण धोकर सम्मान किया और पुष्प वर्षा की। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने पाटली नदी के घाट पर बरगद के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पुर्नजीवित पाटली नदी के माधव घाट पर गंगा पूजन और गंगा आरती से हुई। इस अवसर पर वेद पाठशाला के 11 बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया। मंत्री दिलावर ने मां पाटली को चुनरी अर्पित कर हीरामन जी महाराज के दर्शन भी किए।

पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इसे राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। यात्रा में सरदार पटेल, भगवान बिरसा मुंडा और भारत माता की झांकियां शामिल रहीं। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं, युवक और स्काउट छात्र हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहे” के नारों के साथ शामिल हुए।

पहले दिन की पदयात्रा ने जुल्मी से शुरू होकर लखारिया चौराहा, कुंभकोट, लक्ष्मीपुरा, सातलखेड़ी और नयागांव होते हुए सुकेत तक लगभग 15 किलोमीटर का मार्ग तय किया, जहां रात्रि विश्राम रखा गया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा भारत माता की आरती की प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम में बरगद फाउंडेशन को पौधारोपण अभियान के लिए 1.51 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया गया। साथ ही हरे कृष्ण मंदिर कोटा के रघुपति दास महाराज ने प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क पोषाहार एवं नाश्ता उपलब्ध कराने की पहल की घोषणा की।

कार्यक्रम में कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, जयपुर जिला प्रमुख राम चोपड़ा, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, प्रधान कलावती मेघवाल, उपप्रधान स्वाति मीणा, जिला संयोजक ललित शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव