Uttar Pradesh

औरैया में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ

फोटो

औरैया, 17 सितम्बर (हि .स.)। स्वच्छता ही सेवा–स्वच्छोत्सव अभियान के अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारम्भ सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया द्वारा पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय औरैया में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दैनिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। सहार, अछल्दा, दिबियापुर, अजीतमल, एरवाकटरा, बिधूना, अयाना और बेला में क्रमवार विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज में हुए शिविर में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा 21 सितम्बर को अछल्दा और 1 अक्टूबर को जिला अस्पताल औरैया में रक्तदान शिविर होंगे। मेडिकल कॉलेज में लगे विशेषज्ञ शिविर में लगभग 1000 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के साथ पोषण माह व स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे शिविरों में अवश्य भाग लें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएँ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top