
– महिलाओं के लिए 2 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और जागरूकता सेवाएं उपलब्ध
गुवाहाटी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एम्स गुवाहाटी में बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की गई। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8वें पोषण माह के साथ मिलकर शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को मजबूत करना है। यह पहल 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
शुभारंभ समारोह में सांसद दिलीप सैकिया ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य ही परिवार और राष्ट्र की मजबूती की आधारशिला है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी वितरण और महिलाओं के लिए खोले गए 50 करोड़ से अधिक बैंक खाते, महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़े कदम हैं।
एम्स गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) अशोक पुराणिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क जांच, दवाएं, निवारक देखभाल और सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्कूलों-काॅलेजों और सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य जांच, पोषण, महिला कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, टीबी मरीजों की मदद के लिए निक्षय मित्र नामांकन अभियान भी शुरू किया गया है।
महिलाएं एनीमिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, बॉडी मास कम्पोजीशन, पैप स्मीयर जैसी जांचों और स्वास्थ्य शिक्षा सेवाओं का 2 अक्टूबर तक एम्स गुवाहाटी परिसर में बने विशेष कियोस्क से निःशुल्क लाभ ले सकेंगी।
एम्स गुवाहाटी ने सभी वर्गों की महिलाओं से इस पहल में भाग लेने और स्वस्थ व सशक्त भारत निर्माण में योगदान देने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
