RAJASTHAN

हरे कृष्ण भोजनामृत का उद्घाटन : 108 पाक विस्थापित कन्याओं को 9 दिन तक भोजन कराया जाएगा

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हरे कृष्णा मारवाड़ मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जोधपुर की ओर से हरे कृष्ण भोजनामृत का उद्घाटन किया गया। इसके तहत अस्पताल में भर्ती रोगियों और उनके परिजनों को नि:शुल्क पौष्टिक प्रसाद (भोजन) उपलब्ध करवाया जाएगा।

हरे कृष्णा मूवमेंट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट भक्तावतार दास ने यह बताया कि अन्नदान कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन वितरित किया जाएगा, जिसे आगे चरणबद्ध रूप से बढ़ाया जाएगा। हरे कृष्ण आंदोलन के द्वारा भारत के और भी राज्यों में भोजन वितरित किया जाता है। एमडीएम अस्पताल में यह कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है यह कार्यक्रम हमेशा चलता रहेगा। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर 108 पाक विस्थापित कन्याओं को 9 दिन तक भोजन भी कराया जाएगा।

श्री भक्तावतार दास ने बताया कि एमडीएम अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण और दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों के परिजन आर्थिक तंगी और अन्य कठिनाइयों का सामना करते हैं। ऐसे में अन्नदान सेवा उन्हें संबल प्रदान करेगी। कार्यक्रम में एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के डायरेक्टर होडल सिंह ,जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा ,एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित व विशिष्ट अतिथि डॉ. मीनाक्षी सोनी , डॉ. जेपी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top