
कोरबा, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से आज रविवार सुबह 10 बजे निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी एवं पंचकर्म शिविर का शुभारंभ किया गया। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमुदनी जेबियर ने की।
यह तीन दिवसीय शिविर 14 अक्टूबर तक एसआरसी परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए आयुर्वेदिक और न्यूरो थैरेपी की विभिन्न विधियों से निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
शिविर में डॉ. महेन्द्र रघुवंशी, न्यूरो थैरेपी एवं वातरोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी गुरु, भोपाल सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में विशेष रूप से फायर नीडल थैरेपी, ब्लड कैंपिंग, लीच थैरेपी, अग्निकर्म, आयुर्वेदिक न्यूरो थैरेपी, ड्राई कपिंग एवं विद्ध कर्म जैसी पारंपरिक उपचार विधियों के माध्यम से गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
शिविर के पहले ही दिन 50 कर्मचारियों ने उपचार प्राप्त कर लाभ उठाया। उपस्थित कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे इस निःशुल्क शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अपने परिवारों एवं समाज में भी प्रसारित करें।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
