

चंपावत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विकासखंड चम्पावत स्थित सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार ने की।
उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र की जमीनी नींव और सुशासन की सबसे मजबूत कड़ी है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से ही जनपद का समग्र विकास संभव है। अतः यह आवश्यक है कि वे शासन की योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन और बजटीय प्रावधानों की गहन जानकारी प्राप्त करें, ताकि विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से इस प्रशिक्षण में भाग लें और सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी न केवल उनके कार्यक्षेत्र में विकास को गति देगी, बल्कि शासन के उद्देश्यों की पूर्ति में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, वित्तीय अनुशासन, बजट निर्माण, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला बोहरा,उप प्रमुख भुवन चंद्र पांडेय,मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती,खंड विकास अधिकारी अशोक सिंह अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी