Jharkhand

ब्रह्माकुमारी में द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का शुभारंभ

कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण

रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांके पिठोरिया स्थित ब्रह्माकुमारी संस्‍थान में पहली सोमवार पर द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन बीके राजमती बहन, रिलेशन्स निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार और अतीन्द्र नाथ वैद्य ने किया।

महोत्सव में 200 से अधिक शिवभक्तों ने भाग लिया और 12 ज्योतिर्लिंगों के स्वरूपों का दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ब्रह्मभोज का प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर बीके राजमती ने कहा कि महादेव हमारे कण-कण में विद्यमान हैं, उन्हें बाहर नहीं, भीतर खोजने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सुरेश ठाकुर, रमेश शर्मा, अर्जुन प्रसाद, शिवनाथ तिर्की, अरविंद साहू, उर्मिला देवी, लीला देवी, कविता सेन सहित अन्‍य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top