
मंडी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम मंडी के वार्ड नंबर-दो पुरानी मंडी स्थित ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर परिसर में नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा द्वारा पार्षद कार्यालय जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया। वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि यह कार्यालय वार्ड के नागरिकों के लिए एक महत्त्वपूर्ण सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां आमजन अपनी समस्याओं, सुझावों के लिए सीधे संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड के मध्य में स्थित इस कार्यालय की स्थापना से स्थानीय निवासियों को अब पार्षद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी के साथ-साथ नगर निगम की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा।
महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। इस पार्षद कार्यालय के माध्यम से वार्ड नंबर 2 के नागरिकों को अब अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुलभ रूप से मिल सकेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि यह कार्यालय पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित रहेगा और सभी शिकायतों एवं आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा तथा स्थानीय नागरिकों की मांग पर प्रापर्टी टैक्स गृह कर, सफाई शुल्क इत्यादि जमा करने की भी निर्धारित तिथियों पर सुविधा प्रदान की जाएगी। निगम द्वारा संचालित जनहित कार्याें की जानकारी जैसे प्रधान मंत्री आवास योजना, निशुल्क ट्रेनिंग कार्यक्रम हेतु भी जनता की मांग पर शिविर लगाए जांए। शीघ्र निगम की प्रत्येक वार्ड आमनजमानस को सुविधा प्रदान करने हेतु पार्षद कार्यालय जन सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगें। इस अवसर पर शीतला सेवक समाज के सचिव व अन्य पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक व पुरानी मंडी के कई गणमान्य लोग व युवा उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
