Bihar

बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ

कार्यक्रम में शामिल महिलाएं

भागलपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की गई। कार्यक्रम का आयोजन जगदीशपुर प्रखंड सभागार सहित राज्य के 19 जगहों पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद ने की।

जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार ने बताया कि इस बैंक का नाम बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड रखा गया है। इसमें डीओबी मेंबर के रूप में जीविका दीदियों की भूमिका होगी। असिस्टेंट मैनेजर की बहाली भी की जाएगी, फिलहाल डीपीएम को ही असिस्टेंट मैनेजर की जिम्मेदारी दी गई है। पंचायत स्तर पर सीसी दीदी संचालन का कार्य देखेंगी और एजीएम की भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ट्रांसफर की गई राशि से अब जीविका दीदियों को आसानी से लोन उपलब्ध होगा। व्यवसाय या अन्य कार्यों के लिए इच्छुक लोग इस बैंक से सुविधाजनक ढंग से ऋण प्राप्त कर सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top