Bihar

नालंदा में वार्षिक कृषि सांख्यिकी आकृतिचर्या प्रशिक्षण का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ करते अधिकारी

नालंदा, बिहारशरीफ 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास) बिहार पटना के तत्वाधान में कृषि सांख्यिकी से संबंधित दो दिवसीय राज स्तरीय खरीफ मौसम का वार्षिक कृषि सांख्यिकी आकृतिचर्या प्रशिक्षण कृषि वर्ष 2025 – 26 का आयोजन आज मंगलवार को कृष्णा होटल राजगीर में विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया है।

इस प्रशिक्षण में कृषि से संबंधित बिंदुवार खेसरा पंजी, जिन्सवार, भूमि उपयोग भूमि , फसल कटनी प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।

साथ ही डिजिटिलाइजेशन कार्य करने हेतु ई स्टैटिक्स पर डाटा अपलोड करने हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षण दी गई।इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग, बिहार पटना के निदेशक के साथ अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार पटना, संयुक्त निदेशक ,सभी प्रमंडलीय उपनिदेशक (सांख्यिकी), सभी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर इस प्रशिक्षण में शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top