

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज़ादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर अनसंग हीरोज की आर्ट गैलरी का उद्घाटन गुरुवार को किया गया।
हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. पी. आर. बेउरिया ने इस गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा शुल्क, इमिग्रेशन विभाग, एयरलाइंस प्रतिनिधि, एएआई महिला कल्याण संगठन ‘कल्याणमयी’ और यात्री मौजूद रहे।
इस प्रदर्शनी में भारत के उन स्वतंत्रता सेनानियों, समाज सुधारकों और दूरदर्शी व्यक्तित्वों को कलात्मक श्रद्धांजलि दी गई है, जिनका योगदान मुख्यधारा के इतिहास में अक्सर अनदेखा रह गया।
डॉ. बेउरिया ने कहा कि यह गैलरी उन लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि है, जिनके बलिदान और प्रयासों ने हमारे राष्ट्र की स्वतंत्रता की यात्रा को दिशा दी। हम चाहते हैं कि यहां से गुजरने वाला हर यात्री उनके योगदान को याद करे और उनके साहस से प्रेरणा ले।
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उन गुमनाम नायकों के बारे में जागरूक करना है, जिन्होंने भारत की आज़ादी और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई। गैलरी में लगी पेंटिंग, स्केच और विवरण इन महान व्यक्तित्वों की कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
