

रांची, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा, रांची के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 49वां श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। सभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने बुधवार को जयंती महोत्सव कार्यालय का उद्घाटन और विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया गया।
नंदकिशोर पाटोदिया ने इस अवसर पर कहा कि महोत्सव का शुभारंभ 10 अगस्त (रविवार) को हरमू रोड स्थित गौशाला में गौ-सेवा के साथ होगा। यह आयोजन 5 अक्टूबर तक चलेगा और विभिन्न कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन भवन में संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त से 14 सितंबर तक अग्रवंशीय बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 24 अगस्त को अंतरविद्यालय चित्रकला एवं ‘जस्ट ए मिनट’ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 सितंबर (रविवार) को महाराजा अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। इसके अगले दिन, 22 सितंबर को दादाश्री की जयंती के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली जाएगी और लालपुर चौक स्थित महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
नंदकिशोर पाटोदिया ने बताया कि महोत्सव के दौरान हवन-पूजन, आम सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। 5 अक्टूबर को अग्रवाल सभा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसी दिन वरिष्ठ अग्रजों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सज्जन पाडिया, जयंती संयोजक अमर अग्रवाल, विजय खोवाल, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, रमाशंकर बगड़िया, प्रमोद बगड़िया, सुनील पोद्दार, विनीता सिंघानिया, विनोद टिबड़ेवाल, राजकुमार मित्तल, आनंद जालान, नरेश बंका, संकेत चौधरी, आकाश गोयल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
