RAJASTHAN

केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार काे

केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार काे

जयपुर/सिरोही , 19 जून (Udaipur Kiran) । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो सिरोही और ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बीस जून को केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद जालौर —सिरोही लुंबा राम चौधरी, विधायक आबू-पिंडवाड़ा समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित,पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी के अतिरिक्त महासचिव व मीडिया प्रमुख करुणा भाई और उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा भी उपस्थित रहेंगे।

पत्र सूचना कार्यालय और केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी में विभिन्न पैनल लगाए गए हैं जिनके माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का विवरण दिया गया है। प्रदर्शनी में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा । यह प्रदर्शनी 20 से 21 जून तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। 21 जून को 11 वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन भी किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top