Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर इंदिरा स्टेडियम में 15 दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ

प्रदर्शनी के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी

उरई, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर बुधवार को इंदिरा स्टेडियम में सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 की परिकल्पना तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को भव्य चित्रों और दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन तथा भाजपा जिलाध्यक्षा उर्विजा दीक्षित ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी के शुभारम्भ के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक, सामाजिक संगठन, व्यापारी व आमजन मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के जीवनवृत्त और सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते चित्रों का अवलोकन कर गहरी रुचि दिखाई। युवाओं में न्यू इंडिया @2047 के विजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री के विजन और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए इसे सराहनीय पहल बताया। प्रदर्शनी प्रतिदिन आमजन के लिए खुली रहेगी, जहाँ नागरिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top