HEADLINES

दिव्यांगजन संस्थान में 54 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान में 54 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन  करते हउए

नई दिल्ली, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान (पीडीयूएनआईपीपीडी) में 54 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने पर्यावरण के अनुकूल पहल की शुरुआत की, जिसे लेग्रैंड इंडिया के सहयोग से स्थापित किया गया था। यह पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल संस्थान की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा बल्कि आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित होगा। यह सौर ऊर्जा संयंत्र ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के सरकार के मिशन के साथ संरेखित है, जिससे पर्यावरणीय और आर्थिक दोनों तरह के लाभ होंगे।

————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top