Sports

42 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ

पुलिस लाइन के बैडमिंटन सभागार में 42 वीं उप्र पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर डीआईजी मुनिराज जी व अन्य।
पुलिस लाइन के बैडमिंटन सभागार में 42 वीं उप्र पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रतिभाग करते खिलाड़ी।

मुरादाबाद, 26 जून (Udaipur Kiran) । रिजर्व पुलिस लाइन के बैडमिंटन सभागार में गुरुवार को 42 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज ने किया।

इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि नौकरी, पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना सरहनीय है। हम सभी को विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहिए। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपने विभाग अपने प्रदेश अपने देश का नाम रोशन करतेहैं।

प्रतियोगिता का समापन 29 जून को होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पुलिस सेवा में तैनात दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता की मेजबानी पिछले वर्ष भी मुरादाबाद पुलिस ने की थी। सुबह और शाम दोनों समय स्पर्धाएं खेली जाएगी। पुलिस लाइन बैडमिंटन सभागार के अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी मुकाबले होंगे।

प्रतियोगिता में लखनऊ जोन, पीएसी मध्य जोन, बरेली जोन, मेरठ जोन, जीआरपी कानपुर जोन, वाराणसी जोन, प्रयागराज जॉन, आगरा जोन, गोरखपुर जोन, रेडियो जोन, पीएस पूर्वी जोन की टीम में प्रतिभाग कर रही है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी, कोच, रेफरी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top